- सविता समाज ने बैठक कर एकजुट होने का दिया संदेश
औरैया। रविवार को नीमकरोरी गेस्ट हाउस बिधूना में सविता समाज के द्वारा समाज की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के सभापति राजकुमार सविता सर्राफ रहे।चुनावी बैठक का संचालन सतेंद्र प्रताप सविता ने किया।सभा में उपस्थित एक सैकड़ा से अधिक सामाजिक बंधुओं से चर्चा कर समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा सर्वसम्मति से विजय कुमार सविता एडवोकेट को सविता समाज का अध्यक्ष व देवेन्द्र बाबू सविता पहलवान को उपाध्यक्ष , पुनीत कुमार सविता पानी वाले को महामंत्री,श्रीकृष्ण सविता डालडा वाले को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में उमेश चंद्र ने समाज को हमेशा एकजुट रहने का संदेश दिया।
यह भी देखें: पूर्व राज्यमंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष व डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में जायजा लिया
भारत सिंह शिक्षक ने समाज में फैली कुरुतियों को दूर करने व बच्चों शिक्षित करने पर जोर दिया। रमेश चंद्र फौजी ने समाज की गरीब बेटियों के विवाह में आर्थिक व जन सहयोग देने की बात कही। कैलाश चंद्र सविता ने समाज के लोगो से धूम्रपान से दूर रहने का आग्रह किया।सभापति ने समाज को एकजुट रहकर दु:ख सुख में सम्मिलित होकर एक रहने का संदेश दिया। सभा में बेटालाल सविता,सनोज सविता,विनोद सविता,अमरसिंह,शिवनाथ शास्त्री, राजेश सविता कपड़ा वाले, आशू,प्रेम,सर्वेश,संजय,अशोक फौजी,सुनील अमीन,लालजी मेडिकल,महावीर,पप्पन सविता,विशाल,मोहित शिक्षक,हरीबाबू,राजीव डिश आदि समाज के वरिष्ठ व युवा सामाजिक सदस्य उपस्थिति रहे।