तेजस ख़बर

पूर्व राज्यमंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष व डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में जायजा लिया

पूर्व राज्यमंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष व डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में जायजा लिया

पूर्व राज्यमंत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष व डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांवों में जायजा लिया

औरैया। प्रदेश के पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने तहसील अजीतमल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव बडेरा,जुहीखा और गूंज में भ्रमण किया एवं जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने गांव के लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश,जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र व जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र क्योंटरा व अस्ता में भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की तथा महिलाओं व बच्चियों को सेनेटरी पैड भी वितरित किए।

यह भी देखें : औरैया में इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव को एसओजी का प्रभार,कई निरीक्षक इधर-उधर

जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है तथा जल के स्तर गिरते हुए स्तर को देखते हुए परेशानियां कम हो रही हैं फिर भी किसी भी प्रकार की संक्रमण बीमारियों के होने की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगाकर दवाइयों का वितरण भी शुरू करा दिया है।

ग्राम अस्ता में पहुंचकर जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों को सर्वप्रथम शुभ समाचार देते हुए कहा कि ग्राम अस्ता के लिए वन विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा ऊंचे स्थान पर गांव स्थापित करने का प्रस्ताव जारी हो चुका है, जिसे सुनकर सभी गांव वासियों में उत्साह का माहौल उत्पन्न हुआ तथा ग्राम प्रधान ने इस समस्या के निस्तारण हेतु जिला प्रशासन के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा की गांव के निर्माण के लिए सभी लोगों को पक्के आवास दिलाने की सरकार से मांग की जाएगी तथा जिला प्रशासन भी अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने में तत्पर रहेगा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर जिला प्रशासन को अवगत कराते रहें जिससे कि समय रहते परेशानियों को दूर किया जा सके।

यह भी देखें : अजीतमल में अज्ञात वाहन ने मोपेड को मारी टक्कर, हादसे में घायल जाने-माने पहलवान की अस्पताल में मौत

इसके पश्चात जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी ने गांव अस्ता में जाकर लोगों से मुलाकात कर सरकार द्वारा व जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उक्त मौके पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार रणवीर सिंह, नायब तहसीलदार राजकुमार सहित अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। वही अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने भी अजीतमल क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की। वही डीएम,एडीएम ने नाव में बैठकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

Exit mobile version