तेजस ख़बर

औरैया एसपी डायल 112 की रिस्पांस टाइम जानने के लिए बनी पीड़ित

औरैया एसपी डायल 112 की रिस्पांस टाइम जानने के लिए बनी पीड़ित

औरैया एसपी डायल 112 की रिस्पांस टाइम जानने के लिए बनी पीड़ित

दिबियापुर( औरैया )। बीती रात्रि को जनपदीय पुलिस की सतर्कता व रिस्पांस टाइम को चेक करने के लिये पुलिस अधीक्षक चारू निगम स्वयं को सरिता चौहान बताते हुए भेष बदलकर 2 पहिया वाहन पर बैठकर जाते समय प्लास्टिक सिटी के आस-पास सुनसान रोड पर स्वयं के साथ तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की घटना होने की सूचना कंट्रोल रूम व डायल 112 को दी। जिसमे जनपदीय पुलिस द्वारा घटना का

यह भी देखें: वाछिंत दो अभियुक्तगणों को अछल्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त दो अदद तमंचा ,कारतूस हुए बरामद

तत्काल संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उपस्थित पुलिस बल एसपी औरैया को पहचान नही पाया तथा उन्हे पीडित समझकर घटना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की । पुलिस का रिस्पांस संतोषजनक था तथा एसपी द्वारा कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Exit mobile version