Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशलखनऊ यूपी में अब वाहनों का होगा ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्ट

यूपी में अब वाहनों का होगा ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्ट

by
यूपी में अब  वाहनों का होगा ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्ट

यूपी में अब वाहनों का होगा ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खराब वाहनों की वजह से होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए वाहनों का मैन्युअल फिटनेस टेस्ट कराने की व्यवस्था में बदलाव कर ऑटोमेटिक फिटनेस टेस्ट कराने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुयी मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी।

यह भी देखें : दो साल में यूपी में आया 3200 करोड़ का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश : योगी

प्रस्ताव के अनुसार उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग अब वाहनों का मैन्युअल फिटनेस टेस्ट नहीं करेगा। गौरतलब है कि 10 साल पुराने डीजल वाहनों, 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों और बड़े व्यवसायिक वाहनों को परिवहन विभाग से फिटनेस टेस्ट कराने के बाद ही सड़क पर चलाने की मंजूरी मिलती है। मौजूदा व्यवस्था में मैन्युअल फिटनेस टेस्ट किया जाता है। मंत्रिपरिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के अनुसार परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश के हर जिले में ऑटोमेटिक टेस्टिंग मशीन लगायी जायेगी।

यह भी देखें : नशे के सौदागरों पर और तेजी से चलेगा योगी सरकार का हंटर

इस योजना पर लगभग 500 करोड़ रुपये के व्यय को मंजूरी दी गयी है। योजना के पहले चरण में हर जनपद में एक-एक ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) स्थापित किए जायेंगे। इन्हें निजी क्षेत्र की भागीदारी से पीपीपी मोड पर हर जिले में स्थापित किया जायेगा। इससे लगभग 1500 से अधिक रोजगार के प्रत्यक्ष अवसर सृजित होंगे।

You may also like

1 comment

‘डार्लिंग’ में राहुल शर्मा ने किये खतरनाक स्टंट - तेजस ख़बर August 31, 2022 - 3:23 PM

[…] All उत्तर प्रदेश अयोध्या उन्नाव कानपुर इटावा औरैया क़न्नौज कानपुर देहात जालौन फर्रुखाबाद मैनपुरी लखनऊ लखनऊ […]

Reply

Leave a Comment