Home » वरुण ने मां मेनका के लिये वोट की अपील,उमड़ा जनसैलाब

वरुण ने मां मेनका के लिये वोट की अपील,उमड़ा जनसैलाब

by
वरुण ने मां मेनका के लिये वोट की अपील,उमड़ा जनसैलाब

सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के लिए वोट मांगने पहुंचे फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी ने सुलतानपुर के लोगों से अपना भावनात्मक रिश्ता बताते हुए कहा कि हमारा जितना दायरा है उसी में काम करना चाहिए। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान सुलतानपुर कस्बे के निषाद बस्ती में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा “ मैं हमेशा यह बात कहता हूं कि मैं नेता नहीं एक बेटे के रूप में आपके बीच आया हूं। अभी नहीं जबसे हम पैदा हुए तबसे यह हमारी कर्मभूमि है। यह हमारा परिवार है हमको यहां की मिट्टी से प्यार है।”

यह भी देखें : डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

उसके बाद मोतीगंज व कुछमुछ में उमड़े जन सैलाब को देखकर खुश हुए वरुण गांधी ने बच्चों को देखकर कहा कि यह हमारे देश के बब्बर शेर हैं। इन्हीं से देश की जय जयकार होती है। इसलिए सबके बच्चे फले फुले सबके सपने पूरे हो यही मेरा सपना है।मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार आप लोग सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे है। किसी से कोई बैर नहीं है यहां पर जितने लोग हैं सब मेरे हैं जब मैं सुल्तानपुर पहली बार आया तुम मुझे अपने पिताजी की खुशबू यहां पर लगी लेकिन आज मुझे यह कहने पर गर्व हो रहा है कि मैं अपनी मातृभूमि में आ गया हूं।

यह भी देखें : विद्युत कर्मियों के सर्मथन में सभासद भी कूदे

वरुण ने कहा कि सुल्तानपुर के लोगों के परिवार पर कोई संकट आए तो वह अपने आप को अकेला न समझे।मैं अपना फोन नंबर देकर जा रहा हूं मैं आपको एक सुरक्षा कवच दे रहा हूं । पूरे देश में प्रत्येक लोकसभा में चुनाव हो रहे हैं।कई जगह बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन पूरे देश में सुलतानपुर ही एक ऐसी लोकसभा सीट है जहां न कोई नाम से बुलाता है ना कोई मंत्री जी और न ही कोई सांसद जी कहता है।यहां की जनता उन्हें माता जी के नाम से बुलाती है। क्योंकि मां जो होती है वो एक परमात्मा के बराबर शक्ति होती है। इसलिए मैं अपने मां के लिए नहीं सुल्तानपुर की मां के लिए समर्थन जुटाने के लिए आया हूं।

यह भी देखें : एनटीपीसी ने फफूँद रेलवे स्टेशन को कूड़ेदान किए प्रदान

उन्होने कहा “ जो सबकी रक्षा करें भेदभाव ना करें मुश्किल वक्त में काम आए और निरंतर अपने हृदय में सबके लिए प्यार रखें। 10 साल पहले जब मैं सुल्तानपुर आया था चुनाव लड़ने तो लोगों ने कहा साहब जो अमेठी में रौनक है रायबरेली में रौनक है हम चाहते हैं सुल्तानपुर में भी वह रौनक रहे। देश में जब सुलतानपुर का नाम लिया जाता है तो मुख्य धारा की प्रथम पंक्ति में लिया जाता है।”

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News