Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

by Tejas Khabar
डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल

कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड भाऊपुर ओवर ब्रिज के समीप हुई दुर्घटना

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम भाऊपुर ओवर ब्रिज के समीप गुरुवार की दोपहर डीसीएम ने एक बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठे युवक को काफी चोटे आई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चला रहा युवक मामूली रूप से घायल हुआ है। दुर्घटना के दोनों भाइयों को स्थानीय जिला अस्पताल में भरती कराया गया। . जनपद कानपुर देहात थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर निवासी अभिजीत 20 वर्ष पुत्र सूरज सिंह जो कि अपने घर पर दुकान किए हुए हैं |

यह भी देखें : वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय के समक्ष पेश

गुरुवार की दोपहर करीब 1:30 बजे औरैया बाजार से सामान लेकर मोटरसाइकिल से अपने चचेरे भाई मोहित 24 वर्ष पुत्र मोहर सिंह के साथ वापस अपने गांव जा रहे थे, जैसे ही बाइक कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित ग्राम भाऊपुर के समीप ओवर ब्रिज के पास पहुंचे, उसी समय पीछे से आ रही डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना के दोनों घायलों को स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। दुर्घटना में अभिजीत के हाथ पैरों में गंभीर चोटे आई, जबकि मोहित मामूली रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि बाइक चालक अभिजीत हेलमेट नहीं लगे हुए था। समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा था।

You may also like

Leave a Comment