Tejas khabar

जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत नशा मुक्ति अभियान के साथ विभिन्न कार्यकम आयोजित

जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत नशा मुक्ति अभियान के साथ विभिन्न कार्यकम आयोजित

जायंट्स सेवा सप्ताह के तहत नशा मुक्ति अभियान के साथ विभिन्न कार्यकम आयोजित

औरैया। जायंट्स सेवा सप्ताह के अंतर्गत जायंट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार्स के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला मोहन बिधूना में निबंध प्रतियोगिता (पर्यावरण सुरक्षा )और 11 अलग-अलग पौधों का वृक्षारोपण किया गया। निबंध प्रतियोगिता में 30 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम योगेंद्र कुमार, द्वितीय कुमारी नव्या, तृतीय यशराज माथुर रहे। इस अवसर पर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी ,श्याम वर्मा ,अजय पैराडाइज ,संतोष सोनी, संजीव गुप्ता, रजत गुप्ता ,मनोज पोरवाल, नितिन गुप्ता ,नागेंद्र तोमर, अमित गुप्ता ने प्रथम ,द्वितीय,तृतीय आने वाले बच्चों सहित स्कूल के सभी बच्चों को पुरस्कृत किया ।

उधर जायंट्स सहेली ऑफ दिबियापुर ने सेवा सप्ताह के छठे दिन के प्रोजेक्ट में कई गांव में नशा मुक्ति का अभियान चलाया। नशा करने वालों को नशा छोड़ने की मंदिर के सामने शपथ दिलाई गयी , भविष्य में किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करें । नशा करने से होने वाले आर्थिक सामाजिक और पारिवारिक दुष्प्रभावों से ग्रामीण जनता को जागृत किया। कोऑर्डिनेटर पूनम पुरवार ने कहा कि नशा करने से जीवन नर्क बन जाता है और नशा नाश की जड़ है । अध्यक्ष लक्ष्मी पोरवाल सहित ग्रुप के अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यह भी देखें : बैंक खाते से 6.5 लाख रुपए उड़ाने वाला मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

वहीं जाइंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग क्वींस ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में लड़कियों से पूजा थाली डेकोरेशन का कंपटीशन रखा जिसमें 40 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया सभी लड़कियों ने सुंदर तरह से थाली सजाई और दीपक डेकोरेशन किए। राइजिग क्वींस ने पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों की सराहना की और उन्हें मोटिवेट किया। इस अवसर पर राइजिंग क्वींस की प्रेसिडेंट रितु चंदेरिया, किमी पोरवाल, मोनिका गुप्ता, सपना गुप्ता, अपर्णा सिंह, सपना शर्मा और कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।

यह भी देखें : औरैया में मूसलाधार बारिश से दो दर्जन स्कूलों में भरा पानी

Exit mobile version