तेजस ख़बर

बैंक खाते से 6.5 लाख रुपए उड़ाने वाला मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

बैंक खाते से 6.5 लाख रुपए उड़ाने वाला मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

बैंक खाते से 6.5 लाख रुपए उड़ाने वाला मास्टर माइंड चढ़ा पुलिस के हत्थे

औरैया। औरैया पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना अछल्दा के अन्तर्गत एक खाताधारक के खाते से योजनाबद्ध तरीके से निकाले गए 6.5 लाख रुपये की घटना का एसपी चारु निगम ने कैंप ऑफिस में प्रेस वार्ता खुलासा करते हुए बताया कि मेरे द्वारा गठित पुलिस टीमों ने गुरुवार की सुबह सर्विलांस के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त व उसके साथी को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबन्दी कर तेहराजपुर बम्बा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण की जमा तलाशी से उक्त घटना से सम्बन्धित 1.25 लाख रुपये नगद, लैपटॉप, फिंगर स्कैनर व प्रिन्टर बरामद हुए। एसपी ने बताया की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये घटना के मास्टर माइन्ड कल्लू उर्फ अवधेश कुमार ने पूछतांछ में बताया कि मैं अपने गांव दिलीपपुर में सेन्ट्रल बैंक की उप शाखा चलाता हूं।

यह भी देखें: औरैया में मूसलाधार बारिश से दो दर्जन स्कूलों में भरा पानी,

पीड़ित सुरेश चन्द्र का खाता मेरे पास था खाते में अधिक पैसा होने पर मेरे द्वारा खाता सेन्ट्रल बैंक अछल्दा में स्थानान्तरित कराया गया। खाते में अधिक रुपयों को देखकर मेरे मन में लालच आ गया जिसके लिए मैने अपने साथी सिन्टू उर्फ भूगर्भ सिंह निवासी बैशोली के साथ खाते से रुपयों को निकालने की योजना बनाई। मैने एक फर्जी सिम कार्ड व मेरे साथी सिन्टू द्वारा एक पुराने मोबाइल की व्यवस्था की गई। फिर हम लोगों ने बैंक के कर्मचारी को पैसों का लालच देकर सुरेश चन्द्र के फर्जी हस्ताक्षर करके उनके खाते में वही फर्जी सिम नम्बर पंजीकृत कराकर एटीएम कार्ड का आवेदन किया गया। एटीएम को मेरे द्वारा बैंक से प्राप्त किया गया उस एटीएम को मैने अपने साथी सिन्टू उर्फ भूगर्भ सिंह को देकर सारे रुपये कुछ दिनो के अन्तराल में जनपद के विभिन्न एटीएम से निकाल लिये गये जिनका हम लोगों द्वारा आपस में बटवारा कर लिया गया। जो रुपये हमारे पास मिले है

यह भी देखें: बेबाक बयानों के लिए चर्चित नितिन गडकरी 25 को आएंगे कंचौसी, सांसद भोले सिंह ने की अपील

वो वही है शेष हम लोगों ने अपने निजी कार्यो में खर्च कर लिये । मालूम हो की बीते 8 सितंबर को वादी सुरेश चन्द्र पुत्र बदन सिंह निवासी विक्रमपुर थाना अछल्दा द्वारा थाना अछल्दा में लिखित सूचना देकर बताया गया था कि मेरा खाता सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सरांय बाजार अछल्दा में है जिसमें करीब रु0 6.6 लाख थे परन्तु मेरे द्वारा खाता को चेक करने पर मात्र रु0 अब 1400 शेष बचे है जबकि मेरे द्वारा अपने खाते से कोई लेन-देन नही किया गया है।उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना अछल्दा में मु0अ0सं0 284/22 धारा 420/467/468/471 IPC बनाम शाखा प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी। बरामदगी 1.25 लाख रु नगद,लैपटॉप, फिंगर स्कैनर , प्रिन्टर है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस के प्रथम टीम में* एसओजी प्रभारी प्रभात सिंह, उ0नि0 प्रवीन कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 विजय कुमार, कां0 अनुराग मिश्रा, कां0 सुबोध कुमार, कां0 प्रभातमणि त्रिपाठी, कां0 सिद्धार्थ शुक्ला, कां0 विजयकांत, कां0 ललित कुमार, कां0 भूपेन्द्र कुमार, कां0 सुभाष, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा व कां0 विवेक यादव सहित थाना अछल्दा के वरिष्ठ उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक विशम्भर पाण्डेय, अमर सिंह, आरक्षी उपेन्द्र सिंह है।

Exit mobile version