तेजस ख़बर

अयोध्या से दिल्ली के लिए जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

अयोध्या से दिल्ली के लिए जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य राम मंदिर में रामलला का दर्शन रामभक्त को कराने के लिये अयोध्या से दिल्ली के लिये जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जायेगा। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने आज यहां यूनीवार्ता से बातचीत करते हुए बताया कि भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर दिव्य और भव्य राम मंदिर में रामलला का दर्शन रामभक्तों को कराने के लिये अयोध्या से दिल्ली के लिए जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जायेगा। अयोध्या को रेल मार्ग से जोड़ा जायेगा। देश के सभी हिस्सों से अयोध्या के लिये ट्रेनें उपलब्ध करायी जायेंगी।

यह भी देखें : मुरादाबाद में दुष्कर्मी को 20 साल का कठोर कारावास

उन्होंने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि पर दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व कई ट्रेनों के रूट में बदलाव के साथ-साथ नई टे्रनें भी चलायी जायेंगी। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है इसलिए पूरे देश से श्रद्धालु श्रीराम के दर्शन हेतु अयोध्या आना चाहते हैं, जिसको लेकर पूरे अयोध्या को जोडऩे के लिये सरकार काम कर रही है। अयोध्या का इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनकर तैयार है। अयोध्या आने के लिये सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। रेल से आवागमन में जल्द ही अयोध्या से दिल्ली वंदे भारत का संचालन प्रारम्भ होगा।

यह भी देखें : महिलाओं के लिए अभद्र टिप्पणी पर मिर्जापुर ईओ निलंबित

उन्होंने बताया कि दिल्ली से दरभंगा, अमृतसर ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एलएचबी कोच का नया एडिशन लगेगा। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जायेगा जिससे पूरे देश से किसी भी श्रद्धालु को अयोध्या आने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आये। नई ट्रेनों का संचालन भी किया जायेगा। आध्यात्मिक नगरी अयोध्या जल्द ही अपने पूर्ण वैभव के स्वरूप में विश्व मानचित्र में दिखायी देगी। अयोध्या स्टेशन का भी रामलला के मंदिर के स्वरूप के अनुसार बनकर तैयार हो गया है साथ ही साथ अयोध्या कैंट और अगल-बगल के स्टेशनों को भी संवारा जा रहा है, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अयोध्या में रामभक्तों की भीड़ काफी बढ़ेगी इसलिए इस सबकी तैयारी केन्द्र और प्रदेश की सरकार कर रही है।

Exit mobile version