दिबियापुर (औरैया)। उत्तर प्रदेश के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच आसान करने और वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीते 21 सितंबर को देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ हुआ जिसमें दिबियापुर के वैभव पोरवाल ने टैक्निकल एवं प्रोटोकॉल कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाते हुए ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन को संपन्न कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। वैभव बतौर आधिकारिक डेलीगेट के रूप में भी इसके उद्घाटन समारोह में सम्मिलित भी हुए।
यह भी देखें : महिला ने बनाई दरोगा की वर्दी व कैप पहनकर रील,मुकदमा दर्ज
ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी आदि मौजूद रहे।
ट्रेड शो में 60 से ज्यादा देशों के 400 से ज्यादा इंटरनेशनल बायर्स हिस्सा ले रहे हैं। वैभव की प्रारंभिक शिक्षा गेल डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है।
यूपी अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के बड़े उद्योगों, आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्ट अप, शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, पर्यटन व संस्कृति, ऊर्जा, ओडीओपी जैसे सेक्टरों के उद्यमियों, आंत्रप्रेन्योर, विनिर्माताओं और निर्यातकों के लिए वैश्विक मंच उपलब्ध कराया गया है। वैभव उत्तर प्रदेश की मेजबानी में आयोजित पहली बार खेलो इंडिया गेम्स में भी टैक्निकल और प्रोटोकॉल लीड की भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही जी 20 की कनेक्ट टीम का भी हिस्सा हैं।