Site icon Tejas khabar

महिला ने बनाई दरोगा की वर्दी व कैप पहनकर रील,मुकदमा दर्ज

महिला ने बनाई दरोगा की वर्दी व कैप पहनकर रील,मुकदमा दर्ज

महिला ने बनाई दरोगा की वर्दी व कैप पहनकर रील,मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा पुलिस दरोगा की वर्दी एवं कैंप पहन कर विवादित रील बनाने का मामला सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज गुरुवार को बताया कि थाना कादरी गेट के मोहल्ला मारवाड़ी गली की निवास पप्पी पत्नी अरविंद सिंह ने पुलिस दरोगा की वर्दी एवं कैप पहनकर विवादित रील बनाई |

यह भी देखें : जिला जज के साथ डीएम,एसपी ने किया इटावा/औरैया कारागार का निरीक्षण

जिसके सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही पुलिस की छवि को धक्का लगा। इस मामले का संज्ञान में लेते हुए आवास विकास चौकी प्रभारी इंचार्ज स्वदेश कुमार ने कल रात ही इस घटना से संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए सक्रिय हो गई।

Exit mobile version