लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें 6 पुलिस प्रमुख शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि एटा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह को कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) बनाया गया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी श्याम नारायण सिंह को एटा का एसपी बनाया गया है। प्रशिक्षण एवं सुरक्षा के एसपी गौरव बंशवाल को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का डीसीपी बनाया गया है। शामली के एसपी अभिषेक को बिजनौर भेजा गया है।
यह भी देखें : कानपुर मंडलायुक्त ने ग्राम पंचायत फूलपुर में नवनिर्मित एमआरएफ सेण्टर व इंग्लिश मीडियम पीएस स्कूल का किया स्थलीय निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देश
बिजनौर के एसपी नीरज कुमार जादौन को हरदोई भेजा गया है। जालौन के एसपी इराज राजा को गाजीपुर भेजा गया है। कानपुर कमिश्नरेट के डीसीपी राम सेवक गौतम को शामली जिले का नया एसपी बनाया गया है। हरदोई के एसपी केशव चंद गोस्वामी को लखनऊ में खुफिया मुख्यालय भेजा गया है। एसपी गाजीपुर डॉ. ओमवीर सिंह को डीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट बनाया गया है। डीसीपी डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का नया एसपी बनाया गया है।