औरैया । कानपुर मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत फूलपुर में नवनिर्मित एमआरएफ सेण्टर का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया कि इसका संचालन (उपयोग) पूरी क्षमता से कराया जाए जिससे जगह-जगह फैसले वाली गंदगी एक स्थान पर एकत्रित करके उसका समुचित तरीके से निस्तारण हो और आमजन को गंदगी का सामना न करना पड़े। उक्त के पूर्व मा० आयुक्त ने फूलपुर स्थित इंग्लिश मीडियम पी.एस. स्कूल का भी निरीक्षण करते हुए मिड डे मील की रसोई में साफ- सफाई को देखा तथा तैयार मिड-डे मील की गुणवत्ता को देखा और निर्देश दिए कि मिड डे मील की गुणवत्ता व मीनू को नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए |
यह भी देखें : उप जिलाधिकारी अजीतमल की अध्यक्षता में ग्राम सिकरोड़ी में राहत चौपाल का हुआ आयोजन
जिससे छात्र /छात्राओं को पौष्टिक व ताजा भोजन मिले। उन्होंने विद्यालय में छात्रों की संख्या तथा उपस्थित के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए की छात्र/ छात्राओं को और बेहतर शिक्षा दी जाए जिससे वह आगे बढ़कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। भ्रमण के दौरान जिला अधिकारी नेहा प्रकाश ,उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिला अधिकारी अजीतमल राम अवतार, तहसीलदार अजीतमल जितेश कुमार ,जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम सहित ग्राम प्रधान अध्यापक आदि उपस्थित रहे।