Site icon Tejas khabar

इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना में यूपी अव्वल

इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना में यूपी अव्वल

इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना में यूपी अव्वल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ने इन्स्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत एक और कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता अर्जित की है। यूपी ने देश में सर्वाधिक 2 लाख 10 हजार 347 नामांकन कराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश ने पिछले वर्ष इस योजना के तहत 50,329 नामांकन किए थे, जो इस वर्ष 1 लाख 60 हजार 18 की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ 2 लाख 10 हजार 347 तक पहुंच गया है। यह संख्या योजना की शुरुआत से अब तक की सर्वाधिक नामांकन संख्या है। गौरतलब है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 के छात्रों में नवाचार और रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना है। इस वर्ष का ऑनलाइन नामांकन 1 जुलाई से 15 अक्टूबर 2024 तक चलाया गया था।
आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक नामांकन किया है।

यह भी देखें : त्योहारों पर सुरक्षा की हो पुख्ता व्यवस्थाः योगी

प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के साथ-साथ बेसिक शिक्षा परिषद के जूनियर हाई स्कूलों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों, कम्पोजिट और संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने भी अपनी मौलिक और नवाचारी विचारों का ऑनलाइन नामांकन किया है। देश में सर्वाधिक नामांकन कराने वाले 50 जनपदों में उत्तर प्रदेश के 12 जनपद प्रमुख हैं।

यह भी देखें : मशीन से जवान करने के नाम पर ठगी के आरोपी ने किया सरेंडर

इनमें लखनऊ (6,086), प्रयागराज (5,555), हरदोई (4,811), आजमगढ़ (4,728), कानपुर देहात (4,726), बरेली (4,690), आगरा (4,684), बुलंदशहर (4,617), लखीमपुर खीरी (4,439), अलीगढ़ (4,424), बाराबंकी (4,098) और बिजनौर (4,057) शामिल हैं।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि के संबंध में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह का कहना है कि बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और समुदाय के सम्मिलित प्रयास से यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता मिली है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के छात्रों की नवाचार की क्षमता और रचनात्मकता को दर्शाती है, जो देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Exit mobile version