कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर के किदवईनगर क्षेत्र में इजरायल निर्मित मशीन के जरिये लोगों को ताउम्र जवान रहने का झांसा देकर ठगने के आरोपी ने सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इजरायली मशीन से जवान करने के नाम पर ठगी के आरोपी राजीव दुबे ने एसआईटी की नोटिस के बाद पुलिस उपायुक्त दक्षिण के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। आरोप है कि दुबे दंपत्ति ने क्षेत्र में इजरायली मशीन से जवान करने के नाम पर लोगों से 35 करोड़ रुपये ठगे हैं। पुलिस ने रविवार को मशीन को जब्त कर आरोपी की तलाश शुरु की थी जिसके बाद आज अपरान्ह राजीव ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
यह भी देखें : फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप
राजीव ने पत्रकारों को बताया कि वह कुछ लोगों की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ है। ब्लैकमेलरों ने उससे पांच लाख से लेकर 18 लाख रुपये देने की मांग की थी और मना करने पर उसे एक षडयंत्र के तहत बदनाम किया गया। दरअसल, उसका पूरा व्यापार मात्र 40 लाख रुपये का है और वह अपना सेंटर पिछले साल ही बंद कर चुका है। उसके बारे में एक साजिश के तहत अफवाह उड़ायी गयी कि वह विदेश भागने की फिराक में है जबकि उसका पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस बारे में अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है।