लखनऊ । लाेकसभा चुनाव में छह सीटों के रुप में उत्तर प्रदेश में संजीवनी पा चुकी कांग्रेस ने अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बना कर काम करना शुरु कर दिया है और इसी रणनीति के तहत पार्टी 11 जून से 15 जून तक प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में धन्यवाद यात्रा के जरिये लोगों के बीच जायेगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने शनिवार को बताया कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में मिली सफलता के बाद कांग्रेस प्रदेश की सभी 403 विधानसभा में 11 जून से 15 जून तक धन्यवाद यात्रा निकालेगी। पार्टी की राजनैतिक मामलों की समिति और लोकसभा चुनाव के जीते सांसदों और प्रत्याशियों की बैठक में पार्टी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में ये निर्णय लिया गया है।
यह भी देखें : फिरोजाबाद में सरेराह कर्मचारी से पांच लाख लूटे
उन्होने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने में प्रदेश के मतदाताओं ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इसके लिए पार्टी उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेगें और जो पांच न्याय पच्चीस गारंटी जनता के हित से जुड़े हैं उनको केंद्र सरकार से जनता के लिए लागू करने को प्रयत्नशील रहेगें। अवस्थी ने कहा कि यात्रा में अविनाश पांडे औरअजय राय के अलावा कांग्रेस के जीते सांसद ,लोकसभा प्रत्याशी, विधायक, और सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। धन्यवाद यात्रा में समाज के प्रत्येक जाति वर्ग और धर्म के लोगों को संविधान देकर सम्मानित किया जायेगा।