फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के मक्खनपुर क्षेत्र में शुक्रवार को बाइक सवार लुटेरों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से सवा पांच लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी अभय सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि वह मक्खनपुर से शिकोहाबाद की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था कि तभी पल्सर सवार बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करके उसे गिरा दिया और उसका रूपयो से भरा बैग लेकर भाग गए। अभय सिंह के मुताबिक बैग में सवा पांच लाख रुपए थे।
यह भी देखें : लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एनडीए का नेता चुने जाने पर भाजपाइयों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी
जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज से लुटरों के विषय में जानकारी एकत्र करनी शुरु कर दी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया है कि मामले की जांच के लिए तीन टीम में गठित कर दी गई हैं। अभी मामला संदिग्ध नजर आ रहा है । पीड़ित अभय सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करते हुए बताया है कि पूछताछ के दौरान उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिस द्वारा मारपीट की गई है।