Home » बारिश से बेपरवाह लाखों तीर्थयात्रियों ने की गहवर वन की परिक्रमा

बारिश से बेपरवाह लाखों तीर्थयात्रियों ने की गहवर वन की परिक्रमा

by
बारिश से बेपरवाह लाखों तीर्थयात्रियों ने की गहवर वन की परिक्रमा

मथुरा । राधाष्टमी के पावन अवसर पर रूक रूक कर हो रही बारिश की परवाह किये बिना आज देश के विभिन्न भागों से आए लाखों तीर्थयात्रियों ने लाड़ली मन्दिर बरसाना में अभिषेक के दर्शन कर गहवर वन की परिक्रमा की। मन्दिर का वातावरण आज तड़के चार बजे से ही भक्ति रस से सराबोर था जब कि हर तीर्थयात्री मन्दिर में जल्दी दर्शन करने के लिए लालायित था। जिला प्रशासन द्वारा टोलियों में तीर्थयात्रियों को दर्शन के लिए भेजने के कारण मन्दिर में कोई अप्रिय घटना नही घटी।उधर बरसाना कस्बे में मन्दिर और मेले के बाहर आज दो लोगों की विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गई।
जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पहली घटना एक धर्मशाला के पास हुई जहां पर प्रयागराज निवासी 60 वर्षीय रामवन्ती की आज शुगर लेविल 500 से अधिक होने के कारण मृत्यु हो गई। उसके परिजनों ने बताया कि महिला ने आज बिना कुछ खाये डायबटीज की गोली ले ली जिससे उसका शुगर लेवल और बढ़ गया । उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरसाना लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

यह भी देखें : मादक पदार्थ बेचने के आरोप में महिला और उसका साथी भेजे गये जेल

जिलाधिकारी के अनुसार दूसरी घटना सुदामा चैक पर एक चाय की दुकान पर हुई जहां पर एक 75 वर्षीय व्यक्ति चाय पीते पीते दिल का दौरा पड़ने के कारण लुढक गया। डाक्टरों ने बाद में उसे मृत घोषित कर दिया । अंतिम समाचार मिलने तक इसके अलावा कोई अप्रिय घटना नही घटी।
उधर लाड़ली मन्दिर के सेवायत आचार्य एवं रिसीवर रास बिहारी गोस्वामी ने बताया कि सुबह चार बजे से तीर्थयात्रियों का भारी समूह मन्दिर में आने का जो क्रम शुरू हुआ था वह मन्दिर के पट बन्द होने तक जारी रहा। उन्होंने बताया कि मुख्य विगृह को एक रथ में सफेद छतरी तक ले जाया गया जहां श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन लाभ कियां । उधर आज सुबह और दोपहर बाद हुई वर्षा भी तीर्थयात्रियों के जोश को कम न कर सकी।

यह भी देखें : आगामी 25 सितम्बर को कंचौसी में भाजपा की होगी बड़ी रैली, आएंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री

बरसाना में आज मेला सा लगा हुआ था।राधारानी के ननिहाल में जन्म होने के कारण रावल गांव के लाडली मन्दिर में आज तड़के पांच बजे अभिषेक के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों का भारी जमावड़ा था।मदन मोहन मन्दिर के महन्त पंकज महराज ने आज प्रातः अभिषेक में भाग लिया तो ब्रज के महान संत गुरूशरणानन्द महराज ने आज मन्दिर में श्रंगार आरती की । मन्दिर के बाहर आज मेला लगा हुआ था।
बांकेबिहारी मन्दिर वृन्दावन में आज दोपहर वर्ष में एक बार होनेवाली रासलीला का आयोजन किया गया । मन्दिर के सेवायत आचार्य ज्ञानेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि मन्दिर से निधिवन तक शोभायात्रा निकालने की तैयारियां चल रही थीं।उधर राधाबल्लभ मन्दिर में भी आज गोस्वामियों ने बिजली की फुर्ती के साथ दधिकाना प्रस्तुत किया तथा हजारों लोगों ने मन्दिर में दर्शन किये । मंदिर के सेवायत मोहित मराल गोस्वामी के अनुसार मन्दिर से रासमंडल तक शोभायात्रा निकालने की तैयारियां चल रही थी। आज श्रीकृष्ण जन्मस्थान के केशवदेव मन्दिर में ठाकुर का श्रंगार राधारानी की तरह किया गया ।ब्रज के अन्य मन्दिरों में भी राधाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News