- गंभीर हालत में आगरा रेफर
- पुलिस हमलावरों के तलाश में जुटी
मैनपुरी। मैनपुरी में बीती रात भाजपा के अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया बाइक से देर रात अपने घर भोगांव जा रहे थे तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव ललूपुर के समीप पीछा कर रहे अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने भाजपा नेता को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, गोली भाजपा नेता के सीने के पास लगी है गंभीर घायल भाजपा नेता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया।
यह भी देखें : घिरोर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सस्पेंड, घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायरल
भाजपा नेता की गोली मारे जाने की सूचना पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली सूचना पर एसपी कमलेश दीक्षित, एएसपी मधुबन सिंह, कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली एसपी ने बताया तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।