- देश की आजादी में जनपद औरैया के वीर सपूतों का बड़ा योगदान
- अमृत महोत्सव का लक्ष्य जन-जन की भागीदारी से आत्मनिर्भर राष्ट्र को तैयार करना-एसपी
- आने वाले भविष्य में भारत देश विश्वगुरू के रूप में उभर कर आये एवं हमारा देश नया कीर्तिमान गौरव स्थापित करें
- आजादी के अमृत महोत्सव में एसपी ने कंट्रोल रूम से पीए सिस्टम द्वारा दिया उद्धबोधन
औरैया। भारत सरकार द्वारा भारत वर्ष के स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्र के महापर्व के रूप में मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने अमृत महोत्सव के कार्यक्म के तहत शुक्रवार को अमृत महोत्सव के दूसरे दिन कन्ट्रोल रूम के पी0ए0 सिस्टम द्वारा उद्धबोधित किया पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियो को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया कहा कि यह भारत गणराज्य के आजादी की 75वीं (प्लैटिनम जूबली) वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है, आजादी को प्राप्त करने के लिये हमारे देश के कई वीर महापुरूषों ने अंग्रेजी हुकूमत की कमर तोड़ी तब जाके कहीं हमें यह विशेष दिवस प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा अंग्रेजी हुकूमत का खिलाफत करते हुए असहयोग आंदोलन व सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया गया जो ब्रिटिश एकाधिकार के खिलाफ था ।
यह भी देखें : एनटीपीसी औरैया में देशभक्ति के जज्बे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
राष्ट्रपिता महान क्रांतिकारी होने के साथ उच्च व्यक्तित्व धारण करने वाले थें जिन्होंने पूरे दुनिया को सत्य और अहिंसा की ताकत का परिचय कराया। आजादी का अमृत महोत्सव का लक्ष्य सिर्फ स्वतंत्रता दिवस मनाने के साथ-साथ जन-जन की भागीदारी से आत्मनिर्भर राष्ट्र को तैयार करना है जिससे आने वाले भविष्य में भारत देश विश्वगुरू के रूप में उभर कर आये एवं हमारा देश नया कीर्तिमान गौरव स्थापित करें। पुलिस अधीक्षक ने उद्धबोधन में यह भी बताया कि देश की आजादी में जनपद औरैया के वीर सपूतों का बड़ा योगदान रहा। जिसे हमारी आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान के बारे में अवश्य बताना चाहिये जिससे वे स्वतंत्रता व स्वतंत्रता प्राप्ती हेतु वीर महापुरूषों द्वारा दी गयी बलादानी को महसूस कर सके एवं इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मना सकें।
यह भी देखें : औरैया में यूनियन जैक उतारते वक्त शहीद हुए थे छह
जनपद औरैया के क्रांतिकारी पं0 गेदालाल दीक्षित जो वर्तमान तिलक इंटर कालेज में शिक्षक थें उन्होंने मातृ वेदी नामक संस्था बनाकर क्रांतिकारी गतिविधिया शुरू की। उन्हों में बीहड़ के सैकड़ों डकैतों का ह्रदय परिवर्तन कर उन्हें आजादी के आंदोलन में जोड़ दिया । गेदालाल जी के क्रांतिकारी गतिविधियों से परेशान होकर अंग्रेजी हुकुमत द्वारा उन्हें जिन्दा या मुर्दा पकड़ने के लिये 5 लाख का पुरूस्कार घोषित किया गया, फिर भी अंग्रेजी हुकूमत उन्हे पकड़ न सकी। इसके अलावा इतिहास में विख्यात भारतवीर मुकुन्दीलाल गुप्ता नें भी क्रांतिकारी आन्दोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा काकोरी ट्रेन एक्सन में चन्द्रशेखर आजाद के साथ ब्रिटिश खजाने को लूटा था। कई बार अंग्रेजी हुकूमत द्वारा देवकली पर कब्जा करने का प्रयास किया गया परन्तु यहाँ के निवासियों ने ब्रिटिशर को परास्त कर दिया, अन्ततः अंग्रेजों ने तोपों के माध्यम से देवकली पर कब्जा कर लिया जिसमें खानपुर निवासी पंडित राम प्रसाद पाठक अपने 17 अन्य साथियों के साथ शहीद हो गये।
यह भी देखें : राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गांवो में भ्रमण कर झंडा वितरण किया
पुलिस अधीक्षक ने अन्त में उ0प्र0 पुलिस के संकल्प “सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा” का लक्ष्य दोहराते हुए उ0प्र0 पुलिस के विगत किये गये उल्लेखनीय उप्लब्धियों जैसे महिला सुरक्षा आदि के बारें में बताया । तथा आम जनमानस को संकप्ल दिया कि- हम सब मिलकर संकल्प लें कि इस अमृत महोत्सव को औरैया की जनता हर घर प्रतिभाग कर हर घर झण्डा लगाएगी तथा प्रतिदिन एक दीप स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर जवानों के नाम जरूर जलाऐगी और आम जीवन में “सादा जीवन उच्च विचार” की प्रेरणा से जीवन यापन करते हुए औरया एवं देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।