जालौन | यूपी प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत आज से अतिरिक्त राशन वितरण की शुरुआत की गई। पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन गेहूं, चावल के अलावा आज से चना, रिफाइंड व आयोडीन नमक का वितरण शुरू किया गया है। जालौन में राशन वितरण की शुरुआत केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने की। उन्होंने सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचकर गरीबो को राशन वितरण किया।
यह भी देखें : एल वेंकेटेश्वर लू महानिदेशक प्रशासन प्रबंध अकादमी से रूबरू हुए छात्र
बतादें कि कोरोना महामारी के बाद केंद्र सरकार ने गरीबों को हर माह मुफ्त राशन वितरण करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को मुफ्त में गेंहूँ व चावल की वितरण किया जा रहा था। इस योजना के तहत आज से कार्ड धारकों को गेंहूँ, चावल के अलावा रिफाइंड, चना, नमक वितरण की शुरुआत की गई है।
यह भी देखें : बुंदेलखंड में होगा सपा का सूपड़ा साफ :केंद्रीय राज्य मंत्री
जालौन के जिला मुख्यालय उरई में केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचकर खाद्यान वितरित किया। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है। जिसका लाभ गरीबो को मिल रहा है।
वहीं राशन पाने वाले लाभार्थियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए पीएम को धन्यवाद दिया।