Tejas khabar

नवयुवक की अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

नवयुवक की अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या
नवयुवक की अज्ञात बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या

मैनपुरी – एक युवक की आज सुबह तड़के गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया।

यह भी देखें :  भू माफियाओं के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई – कमिश्नर

जनपद मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गांधी नगर में आज सुबह तड़के 23 वर्षीय युवक सुरेंद्र यादव की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के मृतक युवक सुरेंद्र यादव भैंस को चारा डालने घर के बाहर अहाते में गया था।वहीं पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने सुरेन्द्र के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।परिजन पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसपी अजय कुमार, एएसपी मधुबन कुमार सिंह, सीओ सिटी अभय नारायण राय घटना स्थल पर पहुंच गए।एसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में आलू व्यवसाई ने खुद को गोली से उड़ाया

Exit mobile version