Home » इटावा जेल से विचाराधीन कैदी फरार,पांच निलंबित

इटावा जेल से विचाराधीन कैदी फरार,पांच निलंबित

by
इटावा जेल से विचाराधीन कैदी फरार,पांच निलंबित

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल से शनिवार को एक विचाराधीन बंदी फरार हो गया। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच बंदी रक्षको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फरार बंदी की खोजबीन के लिए पुलिस की तीन टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्दी फरार बंदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि फरार होने वाला बंदी मूल रूप से औरैया जिले के बिधूना इलाके के जोड़ियापुर गांव का रहने वाला है। एरवाकटरा से लड़की भगाने के मामले में अजय की गिरफ्तारी की गई है । 27 अक्टूबर से अजय इटावा जेल में कैद था।

यह भी देखें : विभिन्न परिधान पहन कर बच्चों ने मोहा सबका मन

विचाराधीन बंदी के फरार होने के मामले में जेल कर्मियों की मिलीभगत नज़र आ रही है क्योंकि सुबह सात बजे के आसपास फरार हुए बंदी रक्षक की जानकारी स्थानीय पुलिस अफसर को दोपहर 12 बजे के आसपास जेल अधिकारियों की तरफ से दी गई है। शुक्रवार की रात्रि को बैरक बंद करते समय वार्डन श्रीकांत अवस्थी ने बंदी अजय को ताला लगाने के लिए कह दिया। उसने एक स्थान पर ताला लगाया जबकि दूसरे स्थान पर ताला नहीं लगाया और चुपचाप से गायब हो गया। शनिवार सुबह सात बजे की गणना में वह था लेकिन दोपहर की गणना में वह नहीं मिला।

यह भी देखें : कोहरे में दूध डेयरी की तीन गाड़ियां आपस में टकराईं सैकड़ों लीटर दूध रोड पर बहा

उसके बाद उसे ढूंढा गया, लेकिन वह जेल में नहीं मिला। बताया गया है कि वह किचन के पास बनी हुई दीवार को फांदकर निकल गया। उसकी तलाश की जा रही है। विचाराधीन बंदी के फरारी के मामले में जेल के वार्डन की लापरवाही सामने आई है। सूचना मिलने पर एसएसपी संजय कुमार को जांच करने के लिए जेल के अंदर पहुंचे। जेल अधीक्षक कुलदीप भदौरिया ने बताया कि वार्डर श्रीकांत अवस्थी, जेल आरक्षी सचिन, केशव,संजू यादवव चिन्मय को निलंबित कर दिया गया है। बंदी के फरार होने के मामले को लेकर के इटावा के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News