विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत औरैया नगर पालिका में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने लाभार्थियों को किए प्रमाण पत्र वितरित
औरैया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत औरैया नगर पालिका में स्थित शहीद पार्क व नुमाइश मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,पूर्व ब्लाक प्रमुख व नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे राज कुमार दुबे,पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,मंडल अध्यक्ष श्यामू अवस्थी,अजीतमल मंडल अध्यक्ष यशवीर सिकरवार ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज सरकार की कई जनकल्याण कारी योजनाओ का लाभ अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
यह भी देखें : मन्दिर में स्वच्छता कर किया गया खिचड़ी वितरण, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लिया भाग
तथा कार्यक्रम के तहत नगर पालिका में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्यवाही करवाई जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि भी उपलब्ध कराई। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रमों में आमजन को एल ई डी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही पात्रों का पंजीकरण करवाया।
यह भी देखें : क़ुल की फ़ातिहा के साथ हजरत पीर बुखारी शाह साहब के उर्स का हुआ समापन
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान शिविर में आए बड़ी संख्या में लोगो को विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलवाई गई। और मुख्य अतिथियों ने लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया । इस दौरान एडीएम एम पी सिंह, सीएमओ डा सुनील वर्मा, नगर पालिका ईओ राम आसरे कमल के अलावा औरैया विस्तारक कुलदीप गुप्ता,नितिन अवस्थी,राहुल गुप्ता,,सोनू सोनी,विशाल त्रिवेदी,अंशुल चतुर्वेदी, तरुण शर्मा राम जी वाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे। वही देवकली मन्दिर में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया ।