औरैया । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाग्यनगर ब्लाक की ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया में मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके तहत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में अवगत कराया तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्रवाई की गई |
यह भी देखें : फर्रुखाबाद के इस मंदिर में शराब से होती है पूजा
जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष ने अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी वितरित किए । इस दौरान एलईडी वैन द्वारा आमजन को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी दी गई।