133
औरैया। रविवार को “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने पुलिस लाइन में परिसर की साफ-सफाई की,इसके अलावा जनपद के समस्त थानों/शाखाओं/कार्यालयों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी परिसर, कार्यालयों में एक घण्टा श्रमदान की कार्यवाही की गयी । इस दौरान समस्त अधि/कर्म0गण द्वारा अपने कार्यालयों व परिसर की साफ-सफाई की गयी ।