डीआईओएस ने अविलंब समस्याओं के समाधान किए जाने का भरोसा दिलाया
औरैया । उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सहित अन्य प्रधानाचार्य शनिवार को डीआईओएस कार्यालय ककोर में डीआईओएस बृजेश कुमार गुप्ता से मिलकर प्रधानाचार्यो की समस्यायो को रखा जिसमे जनपद के प्रधानाचार्यो को डिजिटल डायरी भरने में आने वाली कतिपय कठिनाई की ओर ध्यान आकर्षित कराया एवं कुछ शिक्षक प्रधानाचार्यों की आयकर की कटौती प्रदर्शित न होना तथा आयकर फॉर्म 16 जैसी अनेक समस्याओं से जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत कराया |
यह भी देखें : लखीमपुर खीरी में युवक का शव घर के गेट पर रख कर फरार
जिला विद्यालय निरीक्षक ने अविलंब समस्याओं के समाधान किए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ,प्रदेश संगठन मंत्री डॉ अरविंद कुमार शुक्ला ,जिला महामंत्री योगेश कुमार यादव ,जिला महामंत्री संगठन प्रकाश चंद्र गौतम, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत प्रताप राजावत, परिषद के वरिष्ठ जिला पदाधिकारी उपेंद्र कुमार चतुर्वेदी एवं राजेश कुमार आदि अनेक प्रधानाचार्य के अलावा राजकीय विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य कमलेश पांडे एवं प्रमोद मिश्रा भी उपस्थित रहे |