लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के प्रमिला नगर मोहल्ले में ससुराल वाले कथित रुप से युवक का शव उसके घर के गेट पर रख कर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के मोहल्ला प्रमिलानगर निवासी अंकित राठौर का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब तीन महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के बाद से अंकित अपनी पत्नी के साथ रहने लगा था। घर वालों को इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था। बताया जाता है कि शुक्रवार को उसकी ससुराल वाले उसका शव प्रमिलानगर में घर के गेट पर फेंक कर चले गए।
यह भी देखें : दत्तात्रेय ने ‘ओलम्पिक खेल-2024’ के खिलाड़ियों को दी बधाई
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। घर वालों को मृतक के ससुराल वालों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। वह कहां रहते हैं, ठीक से उनको यह भी पता नहीं है। युवक की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि जहर की वजह से युवक की मौत हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।