Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशउन्नाव अनियंत्रित ट्रक पुलिस की कार से टकराया ,ट्रक कार के ऊपर पलटा

अनियंत्रित ट्रक पुलिस की कार से टकराया ,ट्रक कार के ऊपर पलटा

by
अनियंत्रित ट्रक पुलिस की कार से टकराया ,ट्रक कार के ऊपर पलटा
अनियंत्रित ट्रक पुलिस की कार से टकराया ,ट्रक कार के ऊपर पलटा
  • तीन पुलिस कर्मियों की मौके पर ही मौत
  • एक की हालत गंभीर लखनऊ रेफर

उन्नाव | खबर उन्नाव से, जहां , तेज रफ्तार कंटेनर ( ट्रक ) ने पुलिस 112 PRV वाहन को पहले टक्कर मारी साथ ही कुछ पलों में कंटेनर अनियंत्रित होकर PRV पर पलट गया और PRV सवार 4 पुलिस कर्मी कंटेनर से दब गए । हादसा देख निकल रहे राहगीरों के होश उड़ गए । चीख पुकार सुनकर लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सफीपुर पुलिस को सूचना दी, जेसीबी से कंटेनर को पुलिस वाहन से अलग किया गया । हादसे में 2 महिला आरक्षी व 1 पुरुष आरक्षी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । वाहन चालक पुरुष आरक्षी की हालत गंभीर बनी हुई । SP उन्नाव ने घटनास्थल का सघन निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए हैं । वही हादसे से उन्नाव पुलिस में शोक की लहर दौड़ गई है ।

यह भी देखें : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे भीषण हादसे में 3 की मौत

शुक्रवार रात लगभग 9 बजे उन्नाव सफीपुर मार्ग पर रात्रि गश्त कर रही 112 पीआरवी 2908 वाहन पर वजीरगंज गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर पलट गया । PRV सवार महिला आरक्षी रीता कुशवाहा , शशि कला यादव , कृष्णेन्द्र चंद्र यादव व PRV चालक आनंद वाहन में दब गए । मौके पर चीख-पुकार सुनकर राहगीरों के अलावा ग्रामीणों की भीड़ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई ग्रामीणों ने आनन-फानन जेसीबी बुलाकर पुलिस वाहन से कंटेनर को हटाने की जद्दोजहद शुरू की। सूचना पर सफीपुर कोतवाली पुलिस के पुलिसकर्मी भी पहुंच गए ।

यह भी देखें : उन्नाव में गौ सेवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

काफी जद्दोजहद के बाद कंटेनर को हटाकर पुलिस कर्मियों को वाहन से बाहर निकाला गया । इस दौरान पुरुष आरक्ष कृष्णेंद्र चंद्र यादव , महिला आरक्षी रीता कुशवाहा व शशिकला यादव की मौत हो चुकी थी । वही चालक आनंद को आनन-फानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां हालत गंभीर होने पर घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया है । हादसे की सूचना पर एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की ।। एसपी उन्नाव ने सीओ सफीपुर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं । वहीं सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है । SP दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है , 1 पुलिसकर्मी घायल हुआ है । मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

You may also like

Leave a Comment