Site icon Tejas khabar

अनियंत्रित बाइक टकरायी ट्रक से , दो की मौत, एक घायल

अनियंत्रित बाइक टकरायी ट्रक से , दो की मौत, एक घायल

अनियंत्रित बाइक टकरायी ट्रक से , दो की मौत, एक घायल

फतेहपुर । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक अनियंत्रित बाइक ट्रक से जा टकरायी। दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने यहां बताया कि खागा थाना क्षेत्र के कनवां के पास तीन बाइक सवार युों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौके पर मृत्यु हो गयी जबकि एक जिला अस्पताल में मौत और जिदंगी से संघर्ष कर रहा है। उन्होने बताया कि भदोही जनपद के गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिरनमई निवासी अंकुर उपाध्याय (25) नोएडा स्थित एक साफ्ट वेयर कम्पनी में सेवारत था और उसके पडोसी गांव का सुमित मिश्र (25) फरीदाबाद हरियाणा स्थित आईसीआईसीआई बैक की शाखा में सेवारत था।

यह भी देखें : थाना दिवस में आईं तीन ​शिकायतें, निस्तारित नहीं

दोनो पडोसी और दोस्त थे, मेरठ के रहने वाले नीरज कुमार भी अंकुर के साथ साफ्ट वेयर कम्पनी में काम करता था। तीनों दोस्त बाइक से गाजियाबाद से भदोही के लिए निकले थे। खागा कोतवाली के कनवां के पास नेशनल हाइवे टू पर किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गये, जिससे अंकुर उपाध्याय और सुमित मिश्रा की मौके पर मृत्यु हो गयी। जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि तीनों वाराणसी काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद भदोही जाने के लिए कहकर निकले थे। घटना के बाद दोनों का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। जबकि तीसरा दोस्त जिला अस्पताल में मौत और जिदंगी से संघर्ष कर रहा है।

Exit mobile version