Site icon Tejas khabar

थाना दिवस में आईं तीन ​शिकायतें, निस्तारित नहीं

थाना दिवस में आईं तीन ​शिकायतें, निस्तारित नहीं

थाना दिवस में आईं तीन ​शिकायतें, निस्तारित नहीं

अयाना। थाना दिवस पर शनिवार को तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा व थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने लोगों की समस्याएं सुनीं। पूरे दिन में कुल तीन समस्याएं आईं। तीनों राजस्व संबंधी मामले में जुड़ी रहीं। जिनमें से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। पहली ​शिकायत महेवा प्रधान हाकिम सिंह ने की। बताया कि गांव नगला बनारस गांव में रास्ता को बंद कर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

दूसरी ​शिकायत धनऊपुर निवासी जितेंद्र सेंगन ने की। बताया​ कि उसकी जमीन पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। तीसरी ​शिकायत नगला मिलक निवासी अतर सिंह ने की। बताया कि भूमि विवाद में सरकारी बटवारे के बाद राजस्व टीम ने पैमाइश कर खुट्टी गाड़ी थीं। इसके बाद भी आरोपी जमीन पर कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं। तहसीलदार जीतेश वर्मा ने बताया कि तीनों मामलों की जांच के लिए टीमें गठित की गईं हैं। स्थलीय निरीक्षण करवाकर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

Exit mobile version