- नेशनल हाईवे की सड़क की मरम्मत करते समय हुआ हादसा
औरैया कोतवाली के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर हुई घटना ने दो मजदूरों की जान ले ली है। तीन मजदूर नेशनल हाईवे के काम को अंजाम दे रहे थे तभी पीछे से एक बेकाबू ट्रक ने उनको टक्कर मार दी जिस पर दो मजदूरों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों मजदूरों के शवों को जिला अस्पताल में पहुंचाया और साथ ही ट्रक के घायल ड्राइवर को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी देखें: बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत, पति घायल
मृतक हुए 2 मजदूर अजीतमल के पास गांव के निवासी थे जिनकी हाईवे की सड़क की मरम्मत करते समय ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। साथ ही एक मजदूर जो कि गंभीर रूप से घायल है उसका प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घायल ट्रक चालक रुस्तम जो कि अजीतमल का निवासी है उसने बताया कि वह दवाइयों से भरा ट्रक भुवनेश्वर की ओर ले जा रहा था तभी रास्ते में यह घटना घट गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिनकी हालत को नाजुक देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।घायलों में एक मजदूर और एक ट्रक ड्राइवर शामिल है। पुलिस द्वारा मृतक मजदूरों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है परिजनों के आ आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।