Tejas khabar

बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत, पति घायल

 बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत, पति घायल

बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत, पति घायल

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड पर मंगलवार को पूर्वाहन एक दंपति बाइक से औरैया आ रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात फोर व्हीलर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दंपति रोड पर गिर कर घायल हो गये। महिला को गंभीर चोटें आई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम रजौहापुर निवासी अंकेश कुमार 25 वर्ष अपनी पत्नी शशिप्रभा 22 वर्ष के साथ मंगलवार को पूर्वाहन बाइक से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होते हुए औरैया जा रहे थे,

यह भी देखें: गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया ग्रैंड पैरेंट्स डे, किया गया दादा दादी , नाना नानी को सम्मानित

जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के इटावा-औरैया हाईवे रोड तिलकपुर के सामने पहुंचे, उसी समय अज्ञात फोर व्हीलर ने बाइक में टक्कर मार दी ,जिससे उपरोक्त दंपति रोड पर गिरकर घायल हो गये। महिला के सिर में गंभीर चोटें आई। दंपति को पास पड़ोस के लोगों ने 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को देखते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति को मामूली चोटें आई। दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों एवं पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचौली भेज दिया। वही महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में दूध डेयरी फोर व्हीलर गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना घटित हो गयी।

Exit mobile version