Home » यहां बेकाबू हो रहे हालात: एक साथ 390 मरीज और मिले, दो की मौत

यहां बेकाबू हो रहे हालात: एक साथ 390 मरीज और मिले, दो की मौत

by
308 new corona infected together, another positive patient died in Unnao

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में रिकॉर्ड 390 मरीज एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया। बीते 24 घंटे में जिले में 2 मरीजों की मौत भी हुई है। सोमवार को 390 नए मरीज मिलने से जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 6530 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में अब तक 480894 सैंपल टेस्ट हुए हैं जिनमें से 6530 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , वहीं अब तक कुल 107 संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। सोमवार को 390 मरीज नए मिले हैं वहीं 73 मरीज ठीक भी हुए हैं। सोमवार को सी कर्ण ब्लॉक में 38, सुमेरपुर में 12, औरास में 24, नवाबगंज में 27 , पुरवा में 15 , सिरोसी में सात, सफीपुर में 31, बीघापुर में 10 , हिलौली में 35 , मियागंज में 22 , गंज मुरादाबाद ब्लॉक में 14 तथा फतेहपुर 84 में आठ, शुक्लागंज में 28 बांगरमऊ में 28 असोहा में 19 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्नाव शहर में रिकॉर्ड 59 नए मरीज सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 2268 सैंपल की रिपोर्ट आनी है जिले में फिलहाल 1442 एक्टिव केस हैं। अधिकारियों ने लोगों से को कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्को हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News