मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार मैनपुरी शहर निवासी संजू और लक्ष्मण अपनी ननिहाल कटरा समान से वापिस घर लौट रहे थे। किशनी-मैनपुरी मार्ग पर लेखराजपुर गांव के पास एक अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार दोनों युवकों की वाहन की टक्कर से मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।