औरैया। सहायल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा बक्सा गांव के सामने सोमवार देर रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत होने से दो युवको की मौत हो गई,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भेजा।जहा डाक्टर ने दोनों युवकों को कानपुर रेफर कर दिया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए। शिवगंज निवासी अमन अपने साथी सोनू निवासी बरियारेमउ के साथ रात करीब 12 बजे भूलाहार के एक ढाबे से खाना खाकर घर वापस आ रहे था।
यह भी देखें : महामाई मंदिर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न
तभी सौथरा मार्ग पर पहुंचते ही बेला की ओर जा रहे बाइक सवारों से भिड़ंत हो गई। हादसे में बेला की ओर जा रहे बाइक सवार राधेश्याम (35) पुत्र राम प्रसाद, ईशु उर्फ टेलर (26 ) पुत्र नत्थू खा निवासी याकूबपुर थाना बेला की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है की यह लोग असू गांव की तरफ से जा रहे थे। राधेश्याम ‘याकूबपुर में पंचर की दुकान करता था जबकि इशू टेलर का काम करता था। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गम्भीर हालात में दोनों को कानपुर रेफर किया गया। सूचना पर रोते बिलखते परिजन भी आ गए थे। सहायल थानाध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने बताया की दोनो शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।