Tejas khabar

महामाई मंदिर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

महामाई मंदिर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

महामाई मंदिर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ सम्पन्न

दिबियापुर। जन जागृति सेवा समिति के द्वारा नौंवी बार जनपद औरैया में स्थित प्रसिद्ध महामाई मंदिर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । समिति के द्वारा 2016 से लगातार यह मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला आयकर निरीक्षक नवीन कुमार दुबे ने किया। उन्होंने समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी तरह की समाज हित में मदद के लिए सदैव तैयार हूं। आप लोगों का कैम्प से मेले में स्वास्थ्य लाभ भक्तो को मिल रहा है।

यह भी देखें : नवरात्र के पंडाल में डीएम,सीडीओ ने की आरती

जिसमे बच्चे बुजुर्ग और युवा भी होते है। सभी का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि ने समिति के सभी लोगो को सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया । समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम शंकर चतुर्वेदी ने माल्यार्पण करके जिला आयकर निरीक्षक का सम्मान किया। समिति के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर समिति के सदस्य करन सिंह राजपूत ,प्रदेश सचिव अभिषेक पांडेय ,जिला अध्यक्ष ममता चक , चित्रा कुशवाहा , पूजा, पकंज , प्रतिभा, शिवा, सौम्या राजपूत, टिंकू आदि उपस्थित रहे। वही एक दिन पूर्व सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ संस्था के संरक्षक अवधेश शुक्ला ने फीता काटकर किया था।

यह भी देखें : औरैया में पीड़ित परिवारीजनों से डीएम,एसपी मिले,बंधाया ढांढस, खुलासे में लगी 10 टीमें

Exit mobile version