फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फ़िरोज़ाबाद जिले के खैरगढ़ क्षेत्र में मां को गोली मारने वाले दो कलियुगी युवकों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाँव रैपुरा के निकट करीब 15 दिन एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का खुलासा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिये किया और गोली मारने वाले महिला के बेटों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। जिन लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी वह निर्दोष पाये गये।
यह भी देखें : आग लगने से पांच दुकानें जलकर हुई राख,लाखों का हुआ नुकसान
पुलिस के अनुसार महिला को गोली उसके ही दो पुत्रों ने खेत नाम कराने को लेकर अपने मामा के संग मिलकर मारी थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिये। सूत्रों ने बताया कि खैरगढ़ के ग्राम रैपुरा के पास 28 मई को इन्द्रवती को गोली मारने की घटना घटित हुई थी। तहरीर के आधार पर धारा 307 में पुलिस ने मुकदमा पंजिकृत कर लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के निर्देशन में तीन टीमें घटित की गयीं थी। टीमों ने लगातार थाना क्षेत्र में सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये, तथा कैमरों की वीडियो के आधार पर मिले साक्ष्यों से इस घटना ने नया मोड़ ले लिया |
यह भी देखें : सूरजमल ने 12 जून 1761 में आगरा और लालकिला पर किया था कब्जा
पुलिस ने इस प्रकरण में महिला के बेटे जितेन्द्र और सोमेश उर्फ बीटू पुत्र दलवीरसिंह निवासी ग्राम कोडर थाना फरिहा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि इस घटना को उन्होंने अपने मामा मुखराम के साथ मिलकर अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में उक्त लोगो ने गोली लगने से घायल इन्द्रवती को भी जानकारी नही दी। तथा पुलिस को मिथ्या साक्ष्य प्रस्तुत कर उक्त घटना में अपनी बहिन ममता के पति एवं उसके बेटो के विरुद्ध अपने ताऊ की 17 बीघा खेत को लेने के उद्देश्य से लिखाया था। पुलिस की इस सूझ बूझ से निर्दोष लोग जेल जाने से बच गये।