अयाना | समाधान दिवस पर शनिवार को तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा व थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने राजस्व संबंधी दो शिकायतों को सुना। पहली शिकायत धनऊपुर गांव निवासी मथुरा सिंह ने की। बताया कि उसकी जमीन पर गांव के चार लोगों ने कब्जा कर रखा है। कब्जा छोड़ने की बात कहने पर आरोपित झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। वहीं दूसरी शिकायत पाकर का पुरवा गांव निवासी उर्मिला देवी ने की। बताया कि गांव के एक युवक व उसके स्वजन ने उसकी खरीदी हुई जमीन पर कब्जा कर लिया है। विरोध करने पर आरोपित धमकी देते हैं। तहसीलदार जीतेश वर्मा ने संबंधित लेखपालों को पैमाइश करवाकर जमीन कब्जामुक्त करवाने के निर्देश दिए हैं।
समाधान दिवस पर आईं राजस्व संबंधी दो शिकायतें
104