मैनपुरी । उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के बिछवां थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार जी.टी रोड पर खिरिया गांव के पास एक ट्रक ने ट्रेक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी जिससे मलपुर गांव के दो लोगों की मौत हो गयी। मरने वाले दोनों युवक क़ुरावली मंडी में आलू बेचने जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध बिछवां थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।