भीलवाड़ा । राजस्थान के भीलवाडा रोडवेज बस स्टैंड परिसर में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड परिसर में एटीएम गन्ने की चरखी लगी हुई उसी के पास जोधपुर क्षेत्र का रहने वाला बाबूलाल मीणा और एक मुस्लिम युवक सोया हुआ था बरसात के चलते रात्रि के समय किसी समय करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।
यह भी देखें : स्टूडेंट पुलिस कैडेट एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समन्वय / समीक्षा बैठक हुई आयोजित
पुलिस की माने तो बाबूलाल एटीएम में सोता है जबकि दूसरा व्यक्ति वहां पर पराठा का ठेला लगाता है। अभी यह साफ नहीं हो पाया की करंट गन्ने की चरखी से फैला या किसी और कारण पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं।