Tejas khabar

वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ में युवाओं को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देते दो लोग गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ में युवाओं को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देते दो लोग गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद प्रतापगढ़ में युवाओं को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देते दो लोग गिरफ्तार

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने कुछ युवाओं को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जिले के थाना कंधई स्थित इब्राहिमपुर गोपालपुर गांव में कुछ युवाओं को रायफल चलाने की ट्रेनिंग देते एक वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हुआ था। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वारदात वाले स्थान की पहचान कर देर शाम आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो में एक घर के सामने खड़े करीब दो दर्जन लोगों में से एक व्यक्ति को रायफल का बोल्ट चढ़ाकर कुछ युवकों को उससे फायर करने के लिये थमाते देखा जा सकता है।

यह भी देखें: औरैया में डीएम आवास पर शव दफनाने की धमकी पर प्रशासन ने सपेरों को श्मशानघाट की जगह दी

वीडियो में एक एक करके तीन लोग हवा में गोली चलाते दिखे। इस दौरान अरबी पोशाक पहने एक व्यक्ति को लोग ‘हबीबी’ कह कर शाबाशी भी दे रहे हैं। अधिकारियों तक यह मामला पहुंचने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया है कि इब्राहिमपुर गोपालपुर के इंतजार अहमद की लाइसेंसी रायफल से कुछ लोगों के फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंतजार और उसके भाई गुलजार को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही रायफल के लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें:औरैया में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 272 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

Exit mobile version