Tejas khabar

औरैया में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 272 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

औरैया में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 272 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

औरैया में कंटेनर में छिपाकर ले जाई जा रही 272 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

औरैया। यूपी के औरैया जिले में एसटीएफ लखनऊ टीम व औरैया कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसटीएफ व औरैया पुलिस ने कंटेनर ट्रक में दवाइयों के बीच छुपा कर ले जाई जा रही विभिन्न ब्रांड्स की 272 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर यूपी के शामली निवासी दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब तस्करी कर ले जा रहे टाटा कंटेनर ट्रक को भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा जनपद में शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम व निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ के निकट पर्यवेक्षण में STF टीम लखनऊ , आबकारी पुलिस औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर शराब की तस्करी करने वाले चण्डीगढ़ से एक कन्टेनर नं0 UP21BN8796 में दवाइयों व अन्य सामानो के बीच अवैध शराब तस्करी कर लायी जा रही है जो औरैया होते हुए गुजरेगी। इस सूचना पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए STF टीम प्रभारी घनश्याम यादव मय टीम उ0प्र0 लखनऊ व थाना कोतवाली औरैया पुलिस व आबकारी विभाग टीम द्वारा चेकिंग के दौरान इण्डियन आयल तिराहे पर मुखबिर द्वारा इटावा की तरफ से आ रहे कंटेनर नं0 UP21BN8796 इशारे से बताते हुए चला गया ।

यह भी देखें: औरैया में राज्य महिला आयोग की सदस्या ने जन शिकायतों का किया निस्तारण

पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गाड़ी रोककर आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 04.50 बजे अभियुक्त वादिल हसन पुत्र मुंशी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली के कब्जे से एक अदद सैमसंग कम्पनी की पैड मोबाइल फोन ,एक अदद आधार कार्ड नं0 830961802527, एक अदद पैन कार्ड नo – AZQPH1803B व 1200 रुपये नगद बरामद हुआ, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सरवर अली पुत्र शराफत अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी भण्डावर थाना कैराना जनपद शामली कब्जे से बरामद एक अदद itel कम्पनी का कीपैड मोवाइल फोन व रुपये 500 नगद बरामद हुआ तथा कंटेनर के अन्दर दवाइयों व अन्य सामानों के बीच में डिस्काउंट व किंग्स गोल्ड की तस्करी के शराब के गत्ते भरे पाये गए जिसमें डिस्काउन्ट प्रीमियम विहस्की 750 मि0ली0 (कुल 99 पेटी) किड्स गोल्ड स्पेशल विहस्की 375 ml (कुल 64 पेटी), 180 ml (कुल 109 पेटी) तथा एक अदद टाटा कन्टेनर ट्रक 2 अदद मोवाइल फोन नगद धनराशि 1700 रुपये बरामद कर दो नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में थाना कोतवाली औरैया में मु0अ0सं0 570/2022 धारा 60/73/72 आब0 अधि0 व धारा 420/467/468/471/34/120(B) भा0द0वि0 पंजीकृत कर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें: औरैया में गैस टैंकर पलटने से लोगों में फैली दहशत

गिरफ्तार शराब तस्कर
1. वादिल हसन पुत्र मुंशी उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी अलीपुर थाना कैराना जनपद शामली
2. सरवर अली पुत्र शराफत अली उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी भण्डावर थाना कैराना जनपद शामली

शराब तस्करों से बरामदगी डिस्काउन्ट प्रीमियम विहस्की 750 मि0ली0 ( कुल 99 पेटी)
किड्स गोल्ड स्पेशल विहस्की 375 ml (कुल 64 पेटी),
किड्स गोल्ड स्पेशल विहस्की 180 ml (कुल 109 पेटी)
एक अदद टाटा कन्टेनर ट्रक
2 अदद मोवाइल फोन
नगद धनराशि 1700 रुपये
एक आधार कार्ड
एक अदद पैन कार्ड

गिरफ्तार करने वाली टीम में ये रहे शामिल
STF टीम प्रभारी घनश्याम यादव मय टीम उ0प्र0 लखनऊ
आबकारी विभाग औरैया
प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव मय टीम थाना कोतवाली औरैया

Exit mobile version