Tejas khabar

औरैया में गैस टैंकर पलटने से लोगों में फैली दहशत

औरैया में गैस टैंकर पलटने से लोगों में फैली दहशत

औरैया में गैस टैंकर पलटने से लोगों में फैली दहशत

औरैया। यूपी के औरैया जिले में कन्नौज मार्ग से बरेली जा रहा गैस टैंकर थाना बेला के अंतर्गत ग्राम पटना के समीप दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। पाता प्लांट से गैस भरकर बरेली जा रहा टैंकर रात्रि 9 बजे के करीब पटना गांव के समीप एक कार को ओवरटेक कर रहा था ।कार चालक द्वारा साइड न देने के कारण गैस भरा हुआ टैंकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराता हुआ सड़क किनारे खाई में गिर गया। घटना के समय बिजली भी चल रही थी, पोल में टक्कर लगने से पोल में लगा हुआ ट्रांसफार्मर भी टूटकर दूर गिर गया।

यह भी देखें : औरैया में 11 से 17 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने की कवायद शुरू

अच्छा ये रहा कि टैंकर बिजली की चपेट में नहीं आया अन्यथा गैस लोड होने के कारण बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था ।गैस रिसाव की सूचना पर पाता प्लांट से एक टीम मौके पर पहुनची और रिसाव को सही किया। इसके बाद टैंकर को हटाया गया, तब पटना गांव के लोगों ने चैन की सांस ली।दुर्घटना में टैंकर चालक शाहीराम यादव निवासी सुल्तानपुर घायल हो गया था, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला में कराया गया।

यह भी देखें : जल संरक्षण हेतु जनपदवासियों को जागरूक किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

Exit mobile version