तेजस ख़बर

दो कुख्यात अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

दो कुख्यात अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

दो कुख्यात अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना पुलिस ने दो कुख्यात अंतर्जनपदीय ठगो को गिरफ्तार शनिवार को सलाखों के पीछे भेजा। पुलिस उपाधीक्षक सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में गत 13 जून को फर्रुखाबाद के मोहल्ला गढी अशरफ अली जसमई चौराहा निवासिनी महिला मधु पत्नी संजीव कुमार को रोडवेज बस अड्डे के समीप से एक गाड़ी टाटा टियागो में हरपालपुर(हरदोई) पहुंचने की बात कह कर बैठा लिया और खुद को पुलिस फॉरेंसिक टीम बता कर धोखाधड़ी करते हुए पीड़ित महिला के सोने के पैंडल, दो चैन 5000 की नकदी लेकर फरार हो गया था।

यह भी देखें : योगी ने लगायी बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी

उन्होंने बताया कि शातिर ठगो की शिकार पीड़ता ने थाना कादरी गेट में घटना से संबंधित मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होने के बाद मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार की संयुक्त टीमों ने कल रात करीब 11:56 बजे थाना क्षेत्र के बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के सामने किसी अन्य घटना को अंजाम देने के लिये खड़े शोएब पुत्र इदरीश खान एवं उसके साथी मध्य प्रदेश के जनपद छतरपुर थाना मादकुआ के ग्राम पिपारो निवासी राकेश उर्फ दीपक को गिरफ्तार किया गया।

यह भी देखें : मथुरा में गैस लीकेज के आग पकड़ने से चार लोग झुलसे

दोनों शातिर ठगो ने पुलिस के समक्ष भोले-भाले यात्रियों के साथ धोखाधड़ी करके अपनी गाड़ी में बैठक उनका सामान चुराने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों कुख्यात शातिर ठगो के पास से दो अदद चैन, एक पैडल, 5000 रुपये और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों ठगो को आज जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

Exit mobile version