Site icon Tejas khabar

मथुरा में गैस लीकेज के आग पकड़ने से चार लोग झुलसे

मथुरा में गैस लीकेज के आग पकड़ने से चार लोग झुलसे

मथुरा में गैस लीकेज के आग पकड़ने से चार लोग झुलसे

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोविन्द नगर क्षेत्र के अन्तर्गत गली रावलिया में शुक्रवार को एक कारखाने में एक सिलेन्डर से गैस लीक होने तथा उसके ब्वायलर के संपर्क में आने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर प्रवीण मलिक ने बताया कि चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे

चारों घायलों में हैदर और अजर सगे भाई हैं तथा नरेश वर्मा और मुकेश वर्मा सगे भाई हैं। गली में एक मकान में चांदी के तार,पायल आदि बनाने का कारखाना है जिसे घायलों ने किराए पर ले रखा है। सीएमओ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हैदर और अजर की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एसएन मेडिकल कालेज आगरा भेजा गया है।

Exit mobile version