जालौन में कड़िया शाशी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

जालौन

जालौन में कड़िया शाशी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By Tejas Khabar

December 06, 2023

जालौन । उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद कुख्यात कड़िया शाशी गिरोह के दो सदस्यों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसओजी और सर्विलांस टीम जालौन एवं उरई पुलिस की सयुंक्त टीम ने 24 नवंबर को मधुवन विला गेस्ट हाउस में शादी समारोह में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुये चोरी करने वाले कड़िया शाशी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा और गोली बारुद बरामद किया।

यह भी देखें : हरिद्वार से पधारी साध्वी ने शुरू किया तीन दिन की योग शिविर

उन्होने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने रिनिया फाटक के पास चेकिंग शुरु की और वहां से गुजर रही बिना नंबर की कार को रोकने का प्रयास किया मगर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुये भागने की कोशिश की, जवाबी कार्रवाई में कार सवार दोनों अंतराज्यीय अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गये। बदमाशों की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ जिला निवासी सनी और अभिषेक के तौर पर की गयी है।

यह भी देखें : पीपल की डाल टूट कर सिर पर गिरी सब्जी विक्रेता की मौत

उनके पास से अवैध हथियार व गोली बारुद के अलावा 15 हज़ार रुपए बरामद हुए। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि वे कड़िया की सासी जनजाति से है। इस जनजाति के अधिकतर लोग देश के विभिन्न राज्यों में शादी समारोह कार्यक्रम में गहनों व रुपयों से भरे बैग को चोरी करते हैं तथा शादियों के सीजन के उपरांत बैंको के आसपास टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।