Home » अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की दो बाइकें बरामद

अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की दो बाइकें बरामद

by
अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की दो बाइकें बरामद

अन्तर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ,चोरी की दो बाइकें बरामद

  • एक साथी मौका पाकर फरार

औरैया। सहायल पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का भण्डाफोड करते हुये गिरोह के 2 अभियुक्तो को मय 2 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सहायल पंकज मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकास त्रिपाठी सहित मय टीम ने बीती रात्रि को नदी पुल पर वाहन चैकिंग के दौरान दो मोटर सायकिल जो दिबियापुर की तरफ से आती दिखी पुलिस चैकिंग टीम को देखकर दोनो बाइक सवार वापस भागने की फिराक मे अपनी-अपनी मोटर साइकिल को घुमा रहे थे तभी आपस मे टकराने से गिर गये। जिनसे पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पूछताछ की गयी तो दोनो ने अपना नाम भगवानदास पुत्र रामदास , विजय प्रकाश पुत्र रामसंजीवन बताया, दोनो से वाहन के बारे मे पूछताछ की गयी तो उनके पास से किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्राप्त नही हुआ।

यह भी देखें: सेवा पखवाड़ा के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विविधता में एकता का दिया संदेश

पुलिस टीम द्वारा आँनलाइन एप्प के माध्यम से चैक किया गया दोनो मोटर साइकिलो की नम्बर प्लेट कूट रचित निकली जिससे दोनो मो0 साइकिल चोरी की होना स्पष्ट पाया गया। अभियुक्तगण को मय वाहन के साथ पुलिस हिरासत मे लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। हालांकि इस दौरान एक सदस्य फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश के लिए दबिश दे रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनो ने हमारे अन्य साथी सत्यम तिवारी पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी मुगरिहा थाना सहायल के साथ मिलकर काफी समय पूर्व दोनो वाहनो को कानपुर व इटावा से चोरी किया था जिसे काफी समय तक छुपाये रखा व जरूरत पड़ने पर हमने कूट रचित नम्बर प्लेट लगाकर वाहन को चला रहे थे जिस कारण से पकडे गये। बरामदगी में पैसन प्रो मोटर साइकिल (रंग काला),डिस्कवर मोटर साइकिल (रंग काला) है।

यह भी देखें: गायत्री परिवार का मिशन 2026 तक गांव गांव पहुंचाने का संकल्प लिया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News