Home » जालौन में दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग भाई, दो लाख नकद बरामद

जालौन में दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग भाई, दो लाख नकद बरामद

by
जालौन में दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग भाई, दो लाख नकद बरामद
  • दोनों ठग सगे भाई सीपरी बाजार झांसी के रहने वाले
  • इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों से करते थे ठगी
  • जन सेवा केंद्र चलाने वालों के खाते में ट्रांसफर करवाते थे पैसे

जालौन। यूपी के जालौन जिले में पुलिस ने दो सगे भाई अंतरराज्यीय साइबर ठगों को दबोचा है। पकड़े गए ठगों के पास से 2 लाख रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस आदि बरामद किए हैं। गत 28 फरवरी को जालौन कोतवाली तथा सिरसा कलार थाने में साइबर ठगी के दो मामले दर्ज कराए गए थे। पुलिस मामलों के खुलासे में लगी थी।

यह भी देखें : औरैया में शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

इसी बीच जालौन पुलिस एवं एसओजी व साइबर की संयुक्त टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए इन घटनाओं में शामिल दो अभियुक्तों को चार नंबर चुंगी पुलिया जालौन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में लहर गिर्द खुर्द थाना सीपरी बाजार झांसी अजय यादव पुत्र संटू यादव एवं उसका भाई विजय यादव शामिल है।

यह भी देखें : मृत व्यक्ति के अंगों से बचाई गई 3 मरीजों की जान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों के विभिन्न राज्यों के इलेक्ट्रिक दुकानदारों के मोबाइल नंबर खोज कर उन मोबाइल नंबर पर दुकानदारों से वार्ता कर उनको सस्ते दामों में टीवी आदि सामान देने का झांसा देकर एडवांस धनराशि जन सेवा केंद्र के संचालकों को अपनी पारिवारिक समस्या बताकर उनके खातों में ट्रांसफर कर आते थे और जन सेवा केंद्र से नगद धनराशि प्राप्त कर लेते थे, और उस धनराशि से अपने शौक पूरे करते थे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News