- दोनों ठग सगे भाई सीपरी बाजार झांसी के रहने वाले
- इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों से करते थे ठगी
- जन सेवा केंद्र चलाने वालों के खाते में ट्रांसफर करवाते थे पैसे
जालौन। यूपी के जालौन जिले में पुलिस ने दो सगे भाई अंतरराज्यीय साइबर ठगों को दबोचा है। पकड़े गए ठगों के पास से 2 लाख रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस आदि बरामद किए हैं। गत 28 फरवरी को जालौन कोतवाली तथा सिरसा कलार थाने में साइबर ठगी के दो मामले दर्ज कराए गए थे। पुलिस मामलों के खुलासे में लगी थी।
यह भी देखें : औरैया में शराब के नशे मे दूल्हा देख दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
इसी बीच जालौन पुलिस एवं एसओजी व साइबर की संयुक्त टीम ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए इन घटनाओं में शामिल दो अभियुक्तों को चार नंबर चुंगी पुलिया जालौन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में लहर गिर्द खुर्द थाना सीपरी बाजार झांसी अजय यादव पुत्र संटू यादव एवं उसका भाई विजय यादव शामिल है।
यह भी देखें : मृत व्यक्ति के अंगों से बचाई गई 3 मरीजों की जान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों के विभिन्न राज्यों के इलेक्ट्रिक दुकानदारों के मोबाइल नंबर खोज कर उन मोबाइल नंबर पर दुकानदारों से वार्ता कर उनको सस्ते दामों में टीवी आदि सामान देने का झांसा देकर एडवांस धनराशि जन सेवा केंद्र के संचालकों को अपनी पारिवारिक समस्या बताकर उनके खातों में ट्रांसफर कर आते थे और जन सेवा केंद्र से नगद धनराशि प्राप्त कर लेते थे, और उस धनराशि से अपने शौक पूरे करते थे।
थाना जालौन पुलिस एवं एस0ओ0जी व साइबर क्राइम की संयुक्त टीम द्वारा थाना जालौन व थाना सिरसाकलार में हुयी साइबर अपराध की घटना से सम्बन्धित दो अन्तर्राज्यीय अभियुक्तगण को 2,00,000/- रूपये के साथ गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा दी गई बाइट। https://t.co/KYjB8vRqt7 pic.twitter.com/IDGD3ktCZr
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) March 3, 2023