- नौवीं, ग्यारहवीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे बच्चे
- ऑटो से औरैया शहर लौट रहे थे छात्र
- तीन सवारी की क्षमता वाले ऑटो में 9 छात्र छात्राएं सवार थे
- परिवहन विभाग की लापरवाही पड़ी भारी
- केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में परीक्षा देने गए थे बच्चे
- कंचौसी मोड़ के निकट अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
- हादसे में ऑटो चालक की भी मौत
- दो बच्चों को गंभीर हालत में कानपुर, 4 को सैफई रेफर किया गया
औरैया । जिले के दिबियापुर थाना में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार एक ट्रक और आटो की आमने-सामने भिड़ंत में परीक्षा देकर लौट रहे केंद्रीय विद्यालय के 1 छात्र और ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दो बच्चों को कानपुर तथा 4 बच्चों को सैफई रेफर किया गया है। आटो सवार सभी बच्चे केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी दिबियापुर से नवमी और ग्यारहवीं का एग्जाम देकर घर वापस लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। हादसे का शिकार हुए बच्चों के घरों में कोहराम मच गया बड़ी संख्या में परिवारी जन व स्थानीय लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।
यह भी देखें : चोरी के लिए ताला तोड़कर दूकान में घुसे युवक को दुकानदार व आस पड़ोस के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में औरैया रोड पर कंचौसी मोड़ के निकट उस समय एक बड़ा हादसा हो गया जब एक ऑटो की एक ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब दर्जन छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं एक छात्र अमन वर्मा निवासी औरैया तथा ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा गया तो वहीं घायल दो छात्रों को लाला लाजपत राय हॉस्पिटल कानपुर व चार अन्य बच्चों को सैफई रेफर किया गया है। 2 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।
यह भी देखें : सहार के विवेकानन्द इण्टर कालेज को मिलेगा राज्यस्तरीय अर्थियन पर्यावरण मित्र पुरस्कार
आपको बता दें कि केंद्रीय विद्यालय दिबियापुर में पढ़ने वाले छात्र अपनी 9 वीं और 11 वीं की परीक्षाएं देकर वापस ऑटो से अपने घर को जा रहे थे तभी दिबियापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत औरैया दिबियापुर मार्ग पर हंसे पुरवा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से करीब एक दर्जन से छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए ,जबकि ऑटो का चालक और 9वीं में पढ़ने वाले अमन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर पर अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव, डीएसपी प्रदीप कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का तत्काल उपचार और उन्हें रेफर करने की व्यवस्था सुनिश्चित की।